राज्यपाल महोदया ने किया सचेंडी थाने का निरीक्षण
कानपुर 12 सितम्बर 2019. (अनुज तिवारी) राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा आज सचेंडी थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल महोदया ने थाना प्रांगण में कदम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया। उन्होंने परिषदीय स्कूल के बच्चों से मुलाकात कर उपस्थित बच्चियों से छेड़छाड़, एंटी रोमियो आदि के विषय में पूछा, जिस पर उपस्थित बच्चियों द्वारा बताया गया कि छेड़छाड़ आदि की शिकायत 100 नम्बर पर सूचना दे सकते हैं, पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
राज्यपाल महोदया ने उपस्थित बच्चों से कहा कि जो भी आज अपने यहां देखा उसके विषय में एक निबन्ध लिखें और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर उनको पुलिस विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र दिये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि पुलिस थाने के विषय में जो भी जानकारी आप को यहां मिली है उसे अपनी कक्षा में सभी बच्चों को भी बताना है। इस अवसर पर एडीजी, मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें