Breaking News

अर्टिगा से टकराई शिक्षिकाओं से भरी वैन, आधा दर्जन घायल

कानपुर 12 सितम्‍बर 2019 (अनुज तिवारी). प्रयाग कानपुर हाईवे पर महिला शिक्षकों को लेकर जा रही ओमिनी वैन सरसौल से आगे प्रेमपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार से टकरा गई। दुर्घटना में वैन में बैठी शिक्षिकाओं के अलावा वैन के ड्राइवर और एर्टिगा कार में सवार लोग भी घायल हो गए।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैन में अलग अलग स्कूलों की लगभग आधा दर्जन शिक्षिकाएं बैठीं थीं। प्रेमपुर मोड़ के पास वैन चालक ने लापरवाही से गाड़ी मोड़ दी जिसके बाद फतेहपुर की तरफ से आ रही अर्टिगा कार वैन से टकरा गई। दुर्घटना के बाद इलाकाई लोगों ने घायलों की मदद की, साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।




कोई टिप्पणी नहीं