Breaking News

शराब बंदी को लेकर किया धरना प्रदर्शन व आंदोलन


कानपुर 20 सितम्‍बर 2019. भारतीय स्वतंत्र संघ मोर्चा द्वारा शराबबंदी हेतु आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन मंगलवार 18 सितंबर 2019 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक शिक्षक पार्क नवीन मार्केट परेड कानपुर नगर में किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।


आंदोलन का नेतृत्व सोनेलाल गौतम राष्ट्रीय संयोजक ने किया। श्री गौतम ने कहा कि शराब इंसान की गुलामी की मूल जड़ है, शराब से देश व प्रदेश की जनता मजबूर व लाचार है, लोग भुखमरी को सह रहे हैं। इसी के साथ सोनेलाल गौतम ने मांग की कि मार्च में होने वाले शराब के ठेकों का लाइसेंस को जारी न किया जाए। कहा कि अभी मेरा पहला चरण है अगर सरकार लाइसेंस जारी करती है तो फिर मैं जन आंदोलन करूंगा।

धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अमित कुमार, प्रभारी रंजीत राव, महेंद्र गौतम, प्रीति पटेरिया, मिलन काजल कटोरिया, राजकुमार, शरीक अली उस्मानी, अच्छेलाल बाल्मीकि, धर्मेंद्र चौधरी, रियाज मंसूरी आदि लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं