Breaking News

पनकी में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टैंकर को मारी टक्कर, एक की मौत

कानपुर 19 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी न्यू ट्रांसपोर्ट नगर मे मंगलवार की देर रात ओवर लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक गैस टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां टैंकर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रसूलाबाद भगवंतपुर निवासी राजकुमार राजपूत (40) गैस टैंकर चलाते थे। परिवार में पत्नी मीना और बेटा शिवम हैं। मंगलवार को वह प्रतापगढ़ से टैंकर लेकर शहर आ रहे थे। जैसे ही उनका टैंकर पनकी न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचा तभी एक ओवरलोड अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पनकी पुलिस दोनों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल लेकर पहुंची, जहां राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी।



कोई टिप्पणी नहीं