Breaking News

पुलिस का मुखबिर कहे पुकार, दर्ज करा दो एफआईआर

 
26 सितम्‍बर 2019. जिला पुलिस के एक कथित मुखबिर ने आज आरोप लगाया कि पुलिस उसकी सुनवायी नहीं कर रही है। उसने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह कच्ची बस्ती भाटिया होटल के पास रहने वाले एक दबंग ने रामलीला मैदान के पास उस पर हमला किया था, जिससे पीड़ित के सर व पूरे शरीर पर गम्भीर चोटें आई हैं, पर पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है।



पीड़ित ने बताया जिले के कई अधिकारियों के लिए काम करने के बावजूद आए दिन पीड़ित पर हमले हो रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपी पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। मुखबिर ने आज थाने के बाहर खड़े होकर अपनी आप बीती रो-रोकर बताई। पीड़ित ने बताया उसने कई बड़े अधिकारियों के लिए काम किया है। आये दिन हो रहे अपराधों के पीछे छिपे अपराधी की गुप्त सूचना वो पुलिस व बड़े बड़े अधिकारियों को दिया करता है। इसके बावजूद पुलिस पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस जब जान जोखिम में डालकर आये दिन हो रहे अपराध के पीछे छिपे अपराधियों को पकड़ाने वाले अपने सूचना तंत्र की ही रक्षा नहीं कर पा रही है तो आम आदमी की क्या रक्षा होगी ??

(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं