कल्याणपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी
कानपुर 28 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). कल्याणपुर थाने की पुलिस ने एक शातिर वांछित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कल्याणपुर सीओ अजय पटेल का कहना है कि कल्याणपुर सर्किल में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाई जा चुकी है और अपराधी बचेंगे नहीं।
कल्याणपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि चौकी प्रभारी पनकी रोड बृजेश कुमार शुक्ला मय हमराही जगजीत निरंजन संदीप ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर मसवानपुर सराय चौराहे पर शातिर के घर पर दबिश दी और उसको पकड़ लिया। पकड़े गये युवक का नाम राजकुमार वर्मा उर्फ भूरा (23) पुत्र रामसेवक निवासी 61 सी सरांय मसवानपुर कल्याणपुर बताया है। कल्याणपुर सीओ अजय पटेल का कहना है कि कल्याणपुर सर्किल में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाई जा चुकी है और अपराधी बचेंगे नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें