Breaking News

स्वाती बिस्किट कम्‍पनी ने चलाया स्वच्छता अभियान

कानपुर 30 सितम्‍बर 2019. शहर में फैली गंदगी को देखते हुए और लोगों को स्वच्छता का महत्‍व समझाने के लिये सोमवार की सुबह स्वाती बिस्किट कम्‍पनी के सदस्यों ने पनकी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। स्‍थानीय लोगों ने इस अभियान को व्‍यापक समर्थन दिया और हर सम्‍भव सहयोग किया।


देश में स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई मुहिम लगातार जारी है। उस मुहिम के तहत आज देश में काफी लोगों ने सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। जो काफी हद तक देश व समाज के हित में भी है। इसी के तहत शनिवार की सुबह पनकी अपट्रान स्टेट में स्वाती बिस्किट कम्‍पनी के सदस्यों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें उनके द्वारा रैली निकाल कर इलाकाई लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया से थम्सअप चौराहे तक स्‍वाती बिस्किट के सदस्यों ने मिलकर सड़क पर फैली पॉलिथीन व प्लास्टिक की बोतलों को उठाकर सफाई की। कम्‍पनी ने स्‍वयं स्वच्छता की मिसाल पेश की और लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने की सलाह भी दी ।


कोई टिप्पणी नहीं