पनकी रेलवे ट्रैक के समीप दो युवकों के शव मिलने से मचा हड़कंप
कानपुर 05 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह दो युवकों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची गोविंदपुरी जीआरपी ने दोनों शवों की छान-बीन कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की, तो एक युवक की जेब से पीएसआईटी कॉलेज का आई कार्ड बरामद हुआ। जिससे उसकी शिनाख्त अमन पाल (17) पुत्र अरविंद कुमार पाल निवासी ग्राम कुड़ावला डेरापुर कानपुर देहात के रूप में हुई। अमन सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती स्थित पीएसआईटी कॉलेज से बीटेक द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस का छात्र था। अमन अपने घर गया हुआ था वहां से आते समय पनकी में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। अमन के परिवार में मां मीना बहन रूबी व छोटा भाई विशाल है। वही दूसरे शव की तलाशी लेने पर जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिस पर रवि नाम लिखा हुआ है और पता दक्षिणी दिल्ली का लिखा हुआ है। जीआरपी ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें