Breaking News

गंगागंज में नशेबाजों ने किया पथराव, मचा हड़कम्‍प

कानपुर 06 सितम्‍बर 2019. पनकी थानाक्षेत्र स्थित अंतर्गत गंगागंज भाग 2 में पानी के टंकी के पास रहने वालों का आरोप है कि वहां आए दिन नशेबाज बवाल एवं हंगामा करते रहते हैं। आस पास के लोगों का कहना हैं कि पानी की टंकी के पास बैठकर कुछ दबंग लोग नशेबाजी करते हैं और विरोध करने पर गाली गलौज, पथराव एवं हंगामा करते हैं।
 
 
गंगागंज पानी टंकी के पास में रहने वाले युवक अमर कुमार सविता, सुधीर दुबे, प्रबल प्रताप सिंह आदि ने बताया कि इलाके के कुछ दबंग लोगों ने नशेबाजी का विरोध करने पर बीती रात गाली गलौज व पथराव किया। पहले भी दबंग लोग कई बार मारपीट व पथराव कर चुके हैं, जिसकी एनसीआर भी दर्ज करवायी जा चुकी है। बवाल करने वाले दबंगों में मोनू, माइकल, रवि, गोविन्द, पप्पू एवं सोनू प्रमुख हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया की उपरोक्‍त दबंग पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। पनकी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है, बाकी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं