Breaking News

धूमधाम से मनायी गयी बाबू लीलाधर अस्थाना की जयंती

उन्‍नाव 06 सितंबर 2019. विगत वर्षों की तरह इस बार भी बाबू लीलाधर अस्थाना स्मारक समिति उन्नाव द्वारा 05 सितम्‍बर को शहर के कुमार गेस्ट हाउस में पूर्व सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू लीलाधर अस्थाना जी की जयंती समारोह बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 



कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरी सहाय मिश्र मदन जी ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राज बहादुर सिंह चंदेल, मुख्य वक्ता के रूप में श्री अजब सिंह एवं श्री सतीश शुक्ला ने बाबू जी  के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों एवं आदर्शो की याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समिति द्वारा जनपद के 5 अध्यापकों श्री दया शंकर तिवारी, प्रेमलता, उषा गुप्ता एवं बीबी फातमा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शलेजा शरण शुक्ल ने किया। इस अवसर पर राजीव शुक्ला, प्रभात सिन्हा, अनुभव शुक्ला, नीरज अवस्थी, विनोद कृष्ण शर्मा, सुरेश, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, हरिश्चंद्र तिवारी, पी.के मिश्र, संजीव श्रीवास्तव, पूर्णिमा, संगीता, रश्मि, मानस, सनी, मेधावी, नैना आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं