पनकी में पॉलिथीन निरोधक टीम को घेर कर किया हंगामा
कानपुर 06 सितम्बर 2019 (वीरेन्द्र शर्मा). जिले में पॉलीथीन की रोकथाम के लिये लगातार पॉलिथीन निरोधक टीम बनाकर जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं. आज जब पॉलिथीन निरोधक टीम पनकी पड़ाव में पॉलिथीन की चेकिंग कर रही थी तो अधिकारियों से बहस के दौरान आसपास के लोगों को गुस्सा आ गया और इसी दौरान वहां पर हंगामा और बवाल होने लगा।
सूत्रों की माने तो वहां चेकिंग करने गये एक सज्जन अवैध रूप से रुपए मांग रहे थे इस पर दुकानदारों ने विरोध किया और आपस में गर्मा गर्मी हो गई। इसी बीच किसी ने ईंट चला दी। पथराव की खबर सुनते ही पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि जिन लोगों को पकड़कर पुलिस ले गई है, वह वास्तव में बीच बचाव कर रहे थे। हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, बताते चलें कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय पॉलिथीन निरोधक टीम सुशील स्वीट हाउस पर पॉलिथीन की चेकिंग कर रही थी.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें