Breaking News

पनकी नहर में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कम्‍प

कानपुर 07 सितम्‍बर 2019. पनकी थानाक्षेत्र स्थित नहर में तैरते अज्ञात नग्न शव को देखकर आज इलाके में हड़कंप मच गया। नहर के किनारे से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



जानकारी के अनुसार शव को देखकर प्रतीत होता है कि शव लगभग तीन दिन पुराना है। शव बुरी तरह से सड़ चुका है और उससे उससे दुर्गंध भी आ रही है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार शव नहर में नग्न अवस्था में बह रहा था। लोगों का कहना है कि संभवतः युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। शव निवस्त्र होने के चलते यह भी कयास लगाए जा रहे हैं युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है। पनकी एसओ अजय प्रताप सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कोई कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त में जुट गई है।

(महेश प्रताप सिंह एवं सूरज कश्‍यप की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं