Breaking News

ओम जनसेवा संस्थान ने कराया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कानपुर 07 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). लाल बंगला क्षेत्र में ओम पुरवा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना थे। उन्‍होंने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 


उन्होंने ओम जन सेवा संस्थान के लिए बोला कि अगर इस तरह की संस्थाएं आगे चल करके इस तरह के कार्यक्रम करेंगी तो उसका लोगों को बहुत अच्छे लाभ मिलेगा। ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी को उन्होंने प्रमाण पत्र देकर कहा कि आगे भी आप इसी तरह के कार्यक्रम करते रहिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित शिविर में जिला स्तरीय मानसिक नियंत्रण, मधुमेह निमंत्रण, तमाकू निमंत्रण, समान रोग परीक्षण विशिष्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें मधुमेह परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण, पैथोलॉजी जांच, दवा वितरण निशुल्क कराई गई।


कार्यक्रम के संयोजक ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। ओम जन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में प्रभारी शिव देवी अग्रहरी (सीमा) धर्मेंद्र गुप्ता, पार्षद कैलाश पांडे, मनोज शर्मा, दीपू गुप्ता, पिंटू सिंह, जेपी पांडे, जमुना अग्रहरी, अखंड प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं