ऑल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल की मासिक बैठक सम्पन्न
कानपुर 16 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). ऑल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल परिवार की मासिक बैठक पैरामाउंट कोचिंग नीर क्षीर चौराहा देवकी टाकीज के पास आयोजित हुई। जिसमें कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रवक्ता रुद्र पाल सिंह, उत्तराखंड प्रभारी
अस्वनी दुबे, घाटमपुर से अमिताश कश्यप, लखनऊ से अक्षय त्रिवेदी समेत जिले के दर्जनों पत्रकार शामिल हुये।
बैठक में तय किया गया कि जो संस्था के पदाधिकारी या सदस्य सक्रिय नही हैं और एक माह यानी 15/10/2019 तक सक्रिय नहीं होते हैं, उनको पद के साथ ग्रुप से भी निष्कासित कर दिया जायेगा। कहा गया कि सभी से निवेदन है कि समय से आईकार्ड के साथ आने का कष्ट करें अन्यथा विलम्ब होने पर 100 अर्थ दंड लिया जायेगा। बैठक में और भी कई विषयों पर विचार किया गया।
बैठक में उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रवक्ता रुद्र पाल सिंह, उत्तराखंड प्रभारी अस्वनी दुबे, घाटमपुर से अमिताश कस्यप, लखनऊ से अक्षय त्रिवेदी, दिनेश सिंह, उमेश शुक्ला, नकूल अवस्थी, लंकेश, सरवन विश्वकर्मा, संकल्प सिंह सचान, विजय कुमार, मीरा शुक्ला, अफसर जहाँ, रिया कस्यप, पुनम शर्मा, नरेश चंद्र कुशवाहा दीपक द्विवेदी, आकाश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, स्मृति शर्मा, आरती अरोरा, टीकमदास, जेपी अवस्थी, तुषार सिंह, अक्षय त्रिवेदी, दिनेश कुमार, अमितेश कस्यप, जावेद आलम, दीपक सिंह, अमित सिंह, मोनू श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, डा0 अजय द्विवेदी, विवेक शुक्ला, नीरज सिंह, आदित्य मिश्रा, मनोज कुमार, देवेश कुमार यादव, राजेन्द्रसिंह, पूजा दुबे, प्रमोद गुप्ता, सतीश मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, अजय कुमार आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें