शहीदों की वॉल पेंटिंग की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ???
कानपुर 08 सितम्बर 2019. जरा सोचिये देश पर अपनी जान निछावर करने वालों के नाम पर मूर्तियां, पेंटिंग, बनाने एवं उनके नाम पर चौराहों के सुंदरीकरण के लिये लाखों खर्च किए जाते हैं पर उनकी रखरखाव व देखरेख पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सिटी साइड के पास दीवार पर बनी शहीदों की वॉल पेंटिंग में साफ नजर आ रहा है।
ये वाल पेंटिंग पूरी तरीके से खराब हो चुकी हैं और बड़ी ही बुरी स्थिति में हैं, पर इसके रखरखाव को देखने और सही करने के लिए कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति सामने नहीं आ रहा है। सवाल उठता है कि सभी के दिलों में देशभक्ति तो रहती है लेकिन शहीदों के सम्मान को बचाने को सामने आने वाला कोइ नहीं है।
(सूरज कश्यप एवं वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें