Breaking News

कानपुर दिल्ली रूट रेलवे ट्र्रैक पर मिला युवक का शव

कानपुर 08 सितंबर 2019. थाना अर्मापुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर आज युवक का शव मिला, जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अर्मापुर ने छानबीन के बाद पुलिस को मृतक के पास से आधार कार्ड मिला जिसमें बबलू कुमार सिंगर पुत्र हरी सिंह सिंगर निवासी लहाचुरा का पूरा थाना मालनपुर जिला भिड़ मध्यप्रदेश लिखा पाया गया।


जानकारी के अनुसार इसके बाद अर्मापुर पुलिस द्वारा थाना मालनपुर के माध्यम से अंकित पते पर सूचना दी गई है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से पता चला कि मृतक का नाम बबलू कुमार सिंगर पुत्र हरी सिंह सेंगर निवासी लहाचुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। कानपुर दिल्ली रूट के ट्रैक पर शव पड़ा मिला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।


(सूरज कश्यप की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं