Breaking News

पानी नहीं, 'भ्रष्टाचार' के वजन से धंसी सड़क

कानपुर 09 सितम्‍बर 2019. सड़क निर्माण में किस कदर भ्रष्टाचार हो रहा है, इसका सबूत कानपुर में आज पुन: देखने को मिला, शहर के प्राइम एरिया गोविन्‍द नगर की सबसे व्‍यस्‍त दादानगर रोड ही बारिश के पानी में धंस गई. मेन सड़क धंसते ही पूरा इलाका परेशान हो गया. मौके पर तमाशबीनों का पूरा जमावड़ा लग गया, जिसे काबू करने में पुलिस को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

जानकारी पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी है। इलाकाई लोगों ने बताया कि पहले यहां एक छोटा सा गड्डा था जिसके बारे में कल नगर निगम के अधिकारियों को सूचना भी की गई थी लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार कल एक बैटरी रिक्शा यहां गड्डे में गिर गया था, जिसके तुरंत बाद पुन: नगर निगम के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई थी। नगर निगम के अधिकारी सम्‍भवत: किसी बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रहे हैं।



(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं