Breaking News

सालिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन भगवतदास घाट का हुआ लोकार्पण

कानपुर 08 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सालिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन भगवतदास घाट का लोकार्पण आज सांसद कानपुर नगर सत्यदेव पचौरी के द्वारा प्रमिला पाण्डेय महापौर एवं मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा की उपस्थिति में किया गया। 



इस अवसर पर सांसद, कानपुर नगर सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कानपुर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सालिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन का निर्माण कार्य कराया गया है जिससे कि शहर में कूडे का उचित निस्तारण हों एवं क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहें। इस अवसर पर मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने कहा कि कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के अतर्गत शहर में कई जगहों पर सालिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन का निर्माण किया गया है। इसी क्रम में आज सालिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन भगवतदास घाट का लोकार्पण किया जा रहा है। इसके प्रारम्भ होने से इस क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस सालिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन के चालू हो जाने से एलआईसी और भगवतदास कूडा अडडे बंद हो जायेंगें। उन्होनें बताया कि डोर टू कूडा कलेक्शन किया जायेगा। इसके लिये उन्होनें टाटा एसीओ गाडी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के द्वारा कूडा कलेक्शन कर वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन में कूडा डाला जायेगा और वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन सीधे प्लांट में कूडा डम्प करेगा, जिससे कूडा जमीन पर नहीं पडेगा। 


इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, नगर आयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सन्तोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त,अमृत लाल विन्द सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं