पनकी पुलिस ने कबाड़ी के पास से बरामद किया चोरी का माल
कानपुर 02 सितम्बर 2019. थाना गोविन्द नगर अंतर्गत नोरैयाखेड़ा सरोज टेक्सटाइल वाली गली में देवराज कबाड़ी की दुकान पर बीती रात करीब 02 बजे पनकी थाने की पुलिस ने दबिश दी और वहां से 65 से 70 बोरी एलडी प्लास्टिक का दाना बरामद किया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस मामले में 7 लोगों को उठाया गया है जिसमें चार लड़के नाबालिग भी शामिल हैं।
सूत्रों की माने तो जिन आरोपियों को पुलिस ने उठाया है उनके नाम देवराज, सुमित कुमार, धुनी वर्मा, अशोक, सूरज, सोनू व अमर हैं। यह सभी लोग नोरैया खेड़ा के निवासी हैं। पनकी थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया है की चोरी के मामले में पूछताछ के लिये कुछ लोगों को उठाया गया है, जांच पड़ताल का काम चल रहा है।
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें