Breaking News

'मच्छर' को किया पुलिस ने गिरफ्तार

देहरादून 25 सितम्‍बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). जिले के पथरियापीर में 'मच्‍छर' से परेशान पुलिस ने आज उसको गिरफ्तार कर ही लिया। बात असल में ये है कि जहरीली शराब कांड में सामने आए एक और शराब तस्कर को पुलिस ने देर रात भगवानपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान महेश उर्फ मच्छर पुत्र गंगाराम निवासी नेशविला रोड के रूप में हुई है। 


जानकारी के अनुसार पुलिस मच्छर को भगवानपुर से लेकर देर रात देहरादून पहुंची। जानकारी के अनुसार महेश उर्फ मच्छर पर शराब तस्करी के पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के पथरिया पीर बस्ती में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दस लोग बीमार हो गए थे। इस मामले में पथरिया पीर में शराब की अवैध तरीके से सप्लाई करने वाले गौरव सिंह और अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं