पनकी पुलिस ने लूट के माल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
कानपुर 23 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को देखते हुये चौकी इंचार्ज हरिकृष्ण त्रिपाठी का एक्सीडेंट होने के कारण चौकी देख रहे दरोगा राहुल शुक्ला के साथ सिपाही रजनीश दीक्षित, अजय प्रजापति ने सक्रियता दिखाते हुये रतनपुर कॉलोनी में मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर लूट के माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल कश्यप पुत्र राम कुमार कश्यप बताया है। जो कि काफी समय से किराये के कमरे में रह रहा था। आज पड़े छापे के दौरान दरोगा राहुल शुक्ला ने लुटेरे के पास से एक मोटर साइकिल, तीन साइकिल दो मोबाइल, मंदिरों की घंटियां, भगोना, ताले आदि बरामद किया है। आपको बताते चले कि ऐसी घटनाएं पनकी क्षेत्र में आये दिन हो रही हैं जिसको देखते हुए पनकी पुलिस बहुत सख्त हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें