Breaking News

दबौली में महिलाओं ने धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

कानपुर 03 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह).  दबौली में स्थित दुर्गा मंदिर में भागवत कथा और कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्‍सा लिया। कलश यात्रा दबौली दुर्गा मंदिर से सरकारी अस्पताल शनि मंदिर होते हुए जे ब्लॉक गुजैनी में कलश यात्रा समाप्त हुई।



मंगलवार को श्री 1008 स्वामी बालकानंद जी महाराज के सानिध्य में दबौली दुर्गा मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया है और महिलाओं के द्वारा भव्‍य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दबौली दुर्गा मंदिर से सरकारी अस्पताल शनि मंदिर होते हुए जे ब्लॉक गुजैनी पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूजा दुबे समाज सेविका, पूर्व पार्षद कैलाश पाल, श्रीमती सुमन शर्मा, रामगोपाल त्रिवेदी, डॉक्टर अशोक शुक्ला, निर्मल दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं