बेखौफ लुटेरे - रतनपुर कालोनी में युवक के साथ हुई लूट
कानपुर 26 सितंबर 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). जिले में पुलिस के ताबड़तोड़ हॉफ एनकाउंटर के बावजूद बदमाश बेखौफ हैं। बुधवार की रात बेखौफ बाइक लुटेरों ने एक युवक को अपना निशाना बनाते हुये मोबाइल व नगदी लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने लूट की सूचना डायल 100 पर दी लेकिन मौके पर कोई पुलिस नहीं पहुंची। रतनपुर चौकी व पनकी थाने में कोई सुनवाई न होने के चलते उसने आनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कालोनी के पास बाइक सवार लुटेरों ने घर लौट रहे युवक का मोबाइल फोन और रुपये लूटकर फरार हो गये। पनकी रतनपुर कालोनी निवासी विष्णु प्रताप पावर हाउस प्लांट में प्राइवेट नौकरी करता है। बुधवार की रात छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहा था, तभी पीछे से बाइक सवार लुटेरे आए और उसका मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। पीड़ित ने लूट की सूचना डायल 100 पर दी। लेकिन मौके पर कोई पुलिस नहीं पहुंची। पीड़ित ने बताया कि रतनपुर चौकी व पनकी थाने में कोई सुनवाई न होने के चलते उसने आनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें