सचिवालय के अफसर का बेटा दिल्ली से लाकर बेचता था हेरोइन
चंडीगढ़. सेक्टर-24 चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना पर हरियाणा सचिवालय में तैनात एक अफसर के बेटे को हेरोइन की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 57 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
आरोपी की पहचान सेक्टर-22 डी निवासी दीपक (30) के रूप में हुई है।
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते बुधवार को सेक्टर-24 चौकी इंचार्ज शिवचरण को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशा सप्लाई करने जा रहा है।
इसके बाद पुलिस टीम ने सेक्टर-24 ए/बी टर्न के पास नाकाबंदी कर युवक को दबोच लिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक हरियाणा सचिवालय में तैनात एक अधिकारी का बेटा है। साथ ही सामने आया कि वह दिल्ली से नशा लाकर चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बेचता है और खुद भी नशे का आदी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें