कल्याणपुर पुलिस पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप
कानपुर 04 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). कल्यानपुर में बीते 25 अगस्त को निधि तिवारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस पर कार्यवाही ना करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बीते 25 अगस्त को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी इलाके मे विवाहिता निधि तिवारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि निधि तिवारी के पति महेश तिवारी उसे प्रताड़ित करता था प्रताड़ना से आजिज आकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
आपको बता दें कि कोहना थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी निवासी ऋषि द्विवेदी की बड़ी बहन निधि तिवारी उर्फ पिंकी का विवाह महेश तिवारी पुत्र लाल तिवारी अचलगंज उन्नाव के साथ हुआ था। जो मौजूदा समय में कल्यानपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास तीन नंबर में रहता है। ऋषि ने बताया कि शादी के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन पिछले दो सालों से उसकी बड़ी बहन के साथ बहनोई महेश तिवारी आए दिन मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा था। बहन से आए दिन मायके से रुपए मांगने का दबाव डालता था। लगभग 2 माह पहले 70 हजार रुपये कर्ज में लेकर मां ने दिए थे बावजूद इसके बहनोई महेश तिवारी के व्यवहार में कोई तब्दीली नहीं आई। उसका लगातार प्रताड़ित करना जारी रहा। ऋषि ने बताया कि उसके बहनोई के अवैध सम्बन्ध किसी महिला से है जिसके कारण वह निधि को आये दिन प्रताड़ित करता था। जिससे आजिज आकर निधि तिवारी ने आत्महत्या कर ली। वही ऋषि ने कल्याणपुर पुलिस पर मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए हैं। वही एसओ कल्यानपुर ने बताया कि सभी आरोप असत्य हैं, आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें