Breaking News

कल्याणपुर में नवविवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला

कानपुर 04 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). कल्याणपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम हाउस के पास हंगामा काटा। मौके पर स्लि पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराया। 


पनकी रोड कल्याणपुर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र उर्फ लालू की शादी करीब डेढ़ साल पहले फतेहपुर की रहने वाली सोनी शर्मा (26) से हुई थी। बताया जाता है कि देवेंद्र पांच दिन पहले काम के सिलसिले से जबलपुर गए थे। रात को पत्नी सोनी की पति से फोन पर बात हुई थी। आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ससुराल वालों से पूछताछ की। बताया जाता है कि बेटी की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंच गए। वहां ससुराल जनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा। हंगामे की खबर पाकर तत्काल पुलिस पहुंची। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित घरवालों को शांत कराया। देवेंद्र के बड़े भाई ने बताया कि सुबह सोनी ने उसकी मां से कहा कि वह अलग रहना चाहती है कारण पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। इस पर मां ने कहा कि देवेंद्र को घर लौट आने दो उसके बाद बात की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं