करंट लगने से युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
कानपुर 01 अक्टूबर 2019. नौबस्ता थाना क्षेत्र में सोमवार को युवक करंट लगने से तार में चिपक गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक प्लम्बर का काम करता था। घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की मांग थी की परिवार के भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दिलाया जाए। प्रकरण के विषय में उच्च अधिकारियों को अवगत
कराया गया है ।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया का रहने वाला युवक लल्लू उर्फ मोहम्मद इसराइल प्लम्बारिंग का कार्य करता था। मृतक के बड़े भाई ने बताया सोमवार की सुबह वो रोज की तरह अपना कार्य करने के लिए घर से निकला था। प्लम्बर का कार्य करते समय अचानक उसे करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। आपको बताते चले की मृतक किदवई नगर के ब्लॉक निवासी एक अधिवक्ता के घर पर काम कर रहा था। इसराइल की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, जिसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी की। जैसे ही उनको पता चला कि इसराइल की मौत करंट लगने से हुई है तो परिजनों ने वहीं जमकर हंगामा काट दिया। देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा होने लगी, जिसके बाद घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स पहुंच गयी और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, अस्तु उसके परिवार के भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दिलाया जाए। प्रकरण के विषय में उच्च अधिकारियों को अवगत
कराया गया है ।
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें