Breaking News

कल्याणपुर में स्कूल की छत से गिरा छात्र

कानपुर 14 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). कल्यानपुर में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि बीते शनिवार स्कूल की छत से छात्र नीचे गिर गया था, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही का परिचय देते हुए बच्चे को घर भेज दिया। आनन फानन परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया।


आपको बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर इलाके में स्थित एन.एल मेमोरियल स्कूल में रावतपुर निवासी अखिलेश मिश्रा का पुत्र कृष मिश्रा पढता है। आरोप है कि स्कूल में खेलते खेलते बच्चा छत पर चला गया, जहां से गिरकर उसका हाथ टूट गया। स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही दिखाते हुए बच्चे को उसके घर भेज दिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद सोमवार को परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। जहां प्रबंधक ने परिजनों को देख लेने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस और नारी जागृति समिति की महिलाओं ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिलाया है। मौके पर पहुंची महिलाएं नारी जागृति की अध्यक्ष पूजा दुबे, सीमा त्रिपाठी व उपाध्यक्ष मीरा शुक्ला उपस्थित रहीं।




कोई टिप्पणी नहीं