Breaking News

झांसी रेलवे लाइन पार करते समय हुई युवक की मौत

 

कानपुर 01 अक्टूबर 2019 (सूरज कश्यप). थाना गोविन्द नगर के अंतर्गत गुजैनी में झांसी लाइन पार करते समय ट्रेन की टक्कर से आज एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है, मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

मृतक का नाम नितिन पटेरिया पुत्र चंद्रभूषण पटेरिया उम्र लगभग 25 वर्ष है। घटना की सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा 100 नंबर पर की गई। घटना की सूचना पाकर 100 नंबर के साथ थाना गोविन्द नगर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। मृतक के पास मिले दस्तावेजों से पता चला कि मृतक का नाम नितिन पटेरिया है। पुलिस द्वारा सूचना पाकर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों द्वारा परिजनों को समझा बुझा कर शव का पंचनामा कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं