Breaking News

नौबस्ता पुलिस ने पकड़े दो शातिर लुटेरे

कानपुर 02 अक्‍टूबर 2019. नौबस्ता थाना पुलिस को मंगलवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी दक्षिण रवीना त्यागी ने बताया कि पकड़े गए दोनों लुटेरे में एक का नाम कुनाल और दूसरे का नाम सरवन राजपूत है, दोनों बाबू पुरवा के रहने वाले हैं। दोनों लुटेरे लगातार शहर भर में सुनसान इलाकों से गुजर रहे लोगों से मोबाइल लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।



एसपी दक्षिण रवीना त्यागी ने बताया कि दाेनों लुटेरों की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। आज पुलिस को सूचना लगी कि दो शातिर लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस देरी न करते हुए मौके पर पहुँची और दोनों को धर दबोचा और थाने ले आई। पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी हुई कि पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ बाबूपुरवा और जूही सहित शहर के कई अन्य थानों में एक दर्जन से भी अधिक चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं।


(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)



कोई टिप्पणी नहीं