वीएसएसडी कॉलेज में ग्रैप्पलिंग मल्लयुद्ध शिविर सम्पन्न
कानपुर 21 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालय नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में ग्रेपलिंग मल्लयुद्ध खेल का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर सकुशल सम्पन्न हुआ। बताते चलें उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान व सचिव रविकांत मिश्रा द्वारा निर्देशित ग्रेपलिंग लीग व विश्वविद्यालय खेलों को ध्यान में रखते हुए ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव के सहयोग से दस दिवसीय निःशुल्क ग्रेपलिंग खेल का प्रशिक्षण दिनांक 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित किया गया था। जिसका सफल समापन कॉलेज के विभागीय अध्यापकों की उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को टेक डाउन, फॉलिंग, लॉक, चोक, किमूरा, आरम्बार, डबल लेग टेक डाउन आदि विधाओं को प्रतिभागियों को बताया। साथ ही ग्रेपलिंग मल्लयुद्ध खेल में उपयुक्त एक्सरसाइज को भी राष्ट्रीय कोच सुनील चतुर्वेदी द्वारा बताया गया। जिसका प्रदर्शन कर छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय अध्यापकों को हतप्रभ कर दिया। शिविर में आए हुए विद्यालय के बीपीएड के एच ओ डी डॉ प्रभाकर पांडे, श्रीमती शशि रानी, प्रेमप्रकाश झा, राहुल त्रिपाठी ने शिविर में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उत्साहित किया। उपस्थित अध्यापकों ने कोच सुनील चतुर्वेदी का आभार प्रकट किया। विनीत सिन्हा ने अध्यापकों का माल्यार्पण किया।
ये हुए सम्मानित -
शिविर में अनुज शुक्ला, उदयसिंह, अर्पित पाल, मोनू यादव, शिवकुमार, शोभित मिश्रा, अनिल कुमार, अभय मिश्रा, हर्ष शुक्ला, फेमिना, निकिता, भावना मिश्रा, दीक्षा, दिशा, कीर्ति पांडेय, साहिस्ता खानम को बेहतर प्रदर्शन (अंकित, हेमन्त, अजय खरे) ग्राउंड्स मैन को सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें