जल्द ही शहर में होगा ग्रेपलिंग महादंगल का आयोजन
कानपुर (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर की हुई बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसमें उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग महादंगल लीग जोकि अगले महीने शहर में आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के तो ग्रेपलिंग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर ही सकते हैं साथ ही अन्य राज्यों के भी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश के लगभग जिलों से कुल 300 खिलाड़ियों की प्रति प्रतिभागिता की संभावना है जिसके लिए सभी जिलों के एसोसिएशन को लिखित सूचना व खिलाडियों के प्रतिभागिता हेतु आमंत्रण जल्द ही भेजा जाएगा।
यह जानकारी ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव व महासचिव सुनील चतुर्वेदी ने दी। साथ ही बताया ग्रेपलिंग उत्तर प्रदेश महा दंगल का आयोजन ग्रेपलिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान व महासचिव रवि कांत मिश्रा के दिशा-निर्देश पर संपन्न कराया जाएगा जिसमें सभी ऑफिशियल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ग्रेपलिंग के खिलाड़ी अनुज शुक्ला, मोहित कुमार, नेहा सिंह, अंशिका, रूबी, फेमिना, जहीन, दीक्षा, कीर्ति पांडे आदि ने ग्रेपलिंग महादंगल शहर में आयोजित होने पर हर्ष जताया। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, विनीता यादव, संतोष मिश्रा, अभय शिव, विनीत सिन्हा, अंजू द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें