बच्चे के सदमे में महिला ने लगाया मौत को गले
कानपुर 22 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी मंजू पाल (32) ने सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे अपने ससुराल में मृतक बच्चे के सदमे के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। आसपास के लोग ने बताया कि कुछ समय पूर्व मंजू पाल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके कारण मंजू पाल बहुत दिनों से मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रही थी। जिसके कारण मंजू पाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मंजू पाल के परिजनों से बात करने के बाद पता चला कि मंजू पाल बहुत दिनों से मानसिक रूप से डिस्टर्ब होने के कारण उसकी दवा चल रही थी। परंतु शायद डॉक्टर की दवा मंजू पाल को इतनी असर नहीं कर पाई, जितनी उसके बच्चे की मरने की कमी कर गई। जिसके कारण उसने मौत को गले लगा ही लिया। फांसी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मंजू पाल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा एवं पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। आपको बताते चलें की मंजू पाल के पति रोडवेज में कार्यरत है एवं उनका एक पुत्र आदित्य पाल (11) है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें