उत्तर प्रदेश में राम नहीं नाथूराम राज्य - अखिलेश यादव
झांसी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर केस में योगी सरकार और पुलिस
पर कई सवाल उठाए हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि यूपी में रामराज्य नहीं
नाथूरामराज्य चल रहा है। अखिलेश ने कहा कि पुष्पेंद्र का फर्जी एनकाउंटर
किया गया। हमें और आपको सरकार ने शौचालय में उलझा दिया और खुद बड़ी-बड़ी
डील कर ली। बुंदेलखंड में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर में क्या बनेगा ? जब
फ्रांस से नींबू तोड़कर राफेल आएगा तो लड़ाकू विमान का कौन सा पार्ट यहां
बनेगा ?
अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने पाकिस्तान और आतंकवाद से डर दिखाकर लोगों के वोट
ले लिए। अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 और हमें सी17 ग्लोबमास्टर देकर
दोनों देशों को लड़ाने का काम किया है। रामपुर के सपा सांसद आजम खान पर
कार्रवाई को लेकर कहा कि क्या एक शख्स (आजम खान) जो कई बार विधायक रहा हो,
सांसद हो, उम्रदराज हो, वह किसी की बकरी या भैंस चुरा सकता है ? किताबें
चोरी कर सकता है ? सरकार के इशारे पर उनके खिलाफ 80 से अधिक केस दर्ज कर दिए
गए और अभी भी किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें