गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
कानपुर (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी).जलीय जीवों की और सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज अमावस्या व दीपावली के पर्व पर बिठूर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया।
इस महा अभियान में ब्रह्मावर्त घाट, सीता घाट, भैरव घाट, पांडव घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथिन मूर्ति आदि की साफ-सफाई की गयी। वही गंगा स्नान करने आए तीर्थ यात्रियों द्वारा गंगा तट पर टनो की तादाद मे विसर्जन की गई गणेश लक्ष्मी की मूर्ति व पूजन सामग्री आदि को सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत गंगा घाटों पर विसर्जन की गई मूर्ति आदि को नाव द्वारा लादकर गंगा के उस पार बालू की रेत में भू विसर्जन किया गया। वही सदस्यों का कहना है कि सरकार द्वारा करोड़ों खर्च हो रहे हैं लेकिन गंगा घाटों पर गंदगी ही गंदगी बनी रहती है। उस गंदगी को प्रत्येक रविवार को हम सब मिलकर साफ करते हैं व सफाई में लगाए गए सफाई कर्मचारी खड़े होकर सिर्फ देखते हैं और जगह-जगह झाड़ू लगाकर कूड़ा एकत्रित कर देते हैं। इस मौके पर बच्चा तिवारी, राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, गोलू सिंह, लालजी अवस्थी, अखिलेश, शशांक शुक्ला, रामविलास, अनिल निषाद कासी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें