Breaking News

दबौली वेस्ट में गंदगी की वजह से फैल रही हैं संक्रामक बीमारियां

कानपुर 06 नवंबर 2019. दबौली वेस्ट बाबा की बगिया इलाके में गंदगी की वजह से डेंगू जैसी घातक बीमारियों से क्षेत्र की जनता परेशान है। डेंगू की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है क्षेत्र में इतनी गंदी फैली हुई है लेकिन ना तो यहां कोई नगर निगम का अधिकारी झांकने आता है और ना ही क्षेत्रीय पार्षद। 


सरकार द्वारा समय-समय पर स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं निकाली जाती हैं पर कानपुर के वार्ड 72 दबौली वेस्ट बाबा की बगिया में रहने वाले सैकड़ों लोगों के बारे में शायद कोई नहीं सोच रहा है। क्षेत्र में फैली गंदगी की वजह से क्षेत्र में कई गंभीर बीमारियां फैल रही हैं और हाल ही में गंदगी के कारण उत्पन्न मच्छरों ने भी क्षेत्र में पूरी तरह अपना कब्जा कर लिया है। जिसके कारण क्षेत्र में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, उसके बावजूद नगर निगम अपनी आंखों में पट्टी बांधे बैठा है। ना ही क्षेत्र में साफ सफाई कराई जा रही है और ना ही क्षेत्र में मच्छरों से बचाने के कोई उपाय किए जा रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं