रतनपुर चौकी में हुआ वृक्षारोपण
कानपुर. पनकी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा रतनपुर चौकी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चौकी के बाहर अशोक के पौधों का रोपण कर चौकी इंचार्ज ने पौधों को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली। ट्रस्ट के महासचिव गोपाल शुक्ला और दिलीप शुक्ला द्वारा पौधों के रोपण की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
बताते चलें कि रतनपुर चौकी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज पनकी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा रखा गया था। जिसमें ट्रस्ट के महासचिव गोपाल शुक्ला और दिलीप शुक्ला ने पौधों के रोपण की व्यवस्था की। चौकी इंचार्ज धन सिंह ने पौधों को रोप कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों सहित गवर्नर एवार्डी ग्रेप्लिंग कोच सुनील चतुर्वेदी, सहयोगी चौकी इंचार्ज नीरज कुमार, सिपाही अजय कुमार प्रजापति, सिपाही सुनील चाहर, सत्यवीर सिंह दीवान और राष्ट्रीय ग्रेपलिंग खिलाड़ी अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें