ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज में हुआ खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). बिरहाना रोड़ स्थित ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिक खेलकूद समारोह एवं प्रतियोगिता क्राइस्ट चर्च कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि श्रीमती वृंदा देसाई उपायुक्त आयकर विभाग कानपुर रही। जिनका स्वागत व अभिनंदन कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गौड़ की पुत्री परी गौड़ ने स्वागत गीत गाकर और बैंड की छात्राओं द्वारा बैंड बजा कर किया गया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय गीत हमारा ज्ञान भारती, स्वागत गीत जूनियर व सीनियर छात्राओं की पीटी का प्रदर्शन, एरोबिक, व्यायाम तथा सामूहिक राजस्थानी नृत्य आदि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती विंदा देसाई ने कहा कि खेलकूद से साहस उत्साह व शारीरिक विकास होता है। छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के लिए खेलकूद आवश्यक होता है ।शारीरिक शिक्षा , खेलकूद एवं व्यायाम शिक्षा अनिवार्य विषय के रूप में रखा जाना चाहिए ताकि छात्र-छात्राएं शिक्षण के साथ साथ खेल जगत में भी प्रतिभा निखार सकें। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है कि विद्यालय के पास खेल कूद का मैदान नहीं है फिर भी विद्यालय द्वारा खेलकूद का कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हरि श्याम गुप्त, प्रधानाचार्य डॉ शशि सचान शिक्षिका श्रीमती किरण बाला, श्रीमती सुरभि बाजपेई एवं श्रीमती सरिता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें