लड़की को झांसा देकर प्राइमरी का अध्यापक करता रहा 10 वर्षों तक दुराचार
संग्रामगढ़. क्षेत्र के विजयी मऊ फुलवरिया गांव का में प्राइमरी का अध्यापक अजय कुमार सोनकर पुत्र हरीश चंद्र सोनकर ग्राम कजीपुर गुलाम जफर प्राथमिक विद्यालय खंडवा में अध्यापक के पद पर नियुक्त है, उसपर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर 10 वर्ष तक लगातार गांव की एक लड़की के साथ दुराचार किया।
जानकारी के अनुसार आज दोनों की शादी के लिये लड़की के पिता ने अपने घर पर बारात के लिए सारी व्यवस्था कर रखी थी, आपसी बातचीत के अनुसार आज बारात आने वाली थी परंतु दहेज के लोभी अजय कुमार ने बारात लाने से इंकार कर दिया। इससे लड़की के घरवाले अत्यधिक परेशान होकर थाना संग्रामगढ़ गये और थाने का घेराव कर न्याय की गुहार लगाई है। लड़की के घरवालों का आरोप है कि अजय कुमार ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है अब शादी से मुकर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें