Breaking News

पनकी में सीआईएसएफ ने धूमधाम से मनाया 71वां गणतंत्र दिवस #KhulasaTV

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). रविवार को पनकी पावर हाउस सीआईएसएफ ग्राउंड में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सीआईएसएफ ग्राउंड में पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक वी पी कटियार द्वारा ध्वजारोहण, उप कमांडेंट ए.के सिंह तथा सहायक कमांडेंट वी.पी यादव की अध्यक्षता में किया गया। उप कमाण्डेन्ट अरविन्द कुमार सिंह केऔसुब इकाई पीटीपीएस पनकी के तत्वाधान में इंस्‍पेक्टर अमरेश बहादुर (परेड कमांडर) द्वारा सलामी दी गयी।


सीआईएसएफ ग्राउंड में जवानों और स्कूली बच्चों की प्लाटून मार्च पास्ट करते हुए सैल्यूटिंग मंच से होकर गुजरी। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गीत से की गई। महाप्रबंधक ने गुब्बारे उड़ाये, इसके बाद विधुत परिषद इण्टर कालेज के छात्राओं ने मनमोहक झांकियां व गान प्रस्तुत करके दर्शकों को ताली बजाने के लिये मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं उनके परिजनों, आये हुए मीडिया पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए उनको तथा उनके परिजनों को बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट ए.के.सिह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं