GRP ने पकड़ा मोबाइल चोर #KhulasaTV
कानपुर (सूरज वर्मा). रेलवे में बढती चोरी की घटनाओं की रोक-थाम के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाने सम्बन्धी रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल के निर्देशों का पालन करते हुए जीआरपी ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार जीआरपी सिपाही जबर सिंह, रावत यादव व शमीम अख्तर सिटी साइड में चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने लगा। जीआरपी के जवानों ने उसको दौड़ाकर पकड़ा और थाने ले आए। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष कुमार बताया, पुलिस ने जब उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन मिले। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सेंट्रल स्टेशन पर रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें