ग्रेपलिंग का चार दिवसीय शिविर सम्पन्न #KhulasaTV
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). ग्रैप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव के विशेष निर्देशो द्वारा आयोजित चार दिवसीय शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे चौकी प्रभारी ने बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देते हुए उत्साह भरा।
बताते चलें ग्रैप्पलिंग का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पनकी रतनपुर कॉलोनी सत्यकला मंडप में आयोजित किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया। सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि खिलाड़ियों ने डबल अटैक की सभी विधाओं, किमुरा आरमबार, लेगलॉक, हैडलॉक, चोक आदि विधाओं को बारीकी से सीखा। शिविर के अंतिम दिन रतनपुर चौकी इंचार्ज धन सिंह द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पनकी धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल शुक्ला, पवन कुमार यादव, अंजू, हेड कॉन्स्टेबल सत्यवीर, राकेश कुमार यादव, अभय मिश्रा, संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें