वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट खत्म करने जा रही है सरकार, अपना विरोध अवश्य दर्ज कराएं
कानपुर. सभी पत्रकार-गैर पत्रकार एवं अखबार कर्मचारियों के संगठनों से हमारा सादर
अनुरोध है कि वे अपने स्तर से वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट एण्ड मिसलीनियस प्रोविजन एक्ट-1955
को “द इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड-2019”, “द कोड ऑफ सोशल सिक्योरिटी 2019″ और
”वेज कोड-2019” में शामिल किए जाने का विरोध अवश्य करें.
लोकसभा सचिवालय द्वारा गठित “डिपार्टमेंटली रिलेटड स्टैंडिंग कमेटी ऑन
लेबर” के यहां सभी पत्रकार संगठन अपने-अपने स्तर पर नियमानुसार आपत्ति दर्ज करवाकर
वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट बचाने का कष्ट करें. हालांकि कुछ साथी पहले ही अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं लेकिन अब लोकसभा सचिवालय ने अखबारों में
विज्ञापन देकर एक बार पुन: सुझाव मांगे हैं. ऐसे में पत्रकार संगठन अपनी
आपत्ति अवश्य दर्ज कराएं अन्यथा मोदी सरकार पत्रकारों और गैर पत्रकारों के
लिए वेज बोर्ड समाप्त करने का प्रावधान कर चुकी है. इसे रोकने के लिए आपसी मतभेद भूल कर सभी
को एकजुट होना चाहिए.
(भड़ास4मीडिया से साभार)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें