Breaking News

गायों के प्रति लापरवाह है जिला प्रशासन - महंत बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी


कानपुर. शहर के जाजमऊ इलाके में स्थित बाबा भोले नाथ के पावन धाम सिद्धनाथ मंदिर के महंत बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी महाराज ने मीडिया से वार्ता के दौरान गायों को हो रही समस्याओं के लिए बताया कि उनकी कुटिया में गायों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां पर गायों को समय समय पर चारा व ठंड के बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है। 



उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके मित्र भी हैं जिनसे वे गायों के सबंध में फरवरी के महीने में मुलाकात करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन के लिए भी बताया कि गायों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जा रही है, जहां पर मुख्यमंत्री द्धारा कई बार सख्त आदेश भी दिए गए हैं। लेकिन फिर भी प्रशासन की गायों के प्रति आए दिन लापरवाही देखने को मिलती है। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि जो उनकी कुटिया में अनेकों लकडियाँ की व्यवस्था हमेशा बनी रहती है जहां पर उनके द्धारा गरीब मृतक जो अंतिम संस्कार करने में असमर्थ है उन्हें लकडियां निशुल्क सहयोग करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं