पनकी में बैंक कर्मी के घर लाखों की चोरी #KhulasaTV
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). शादी समारोह में परिवार समेत शामिल होने गए बैंककर्मी के घर से चोरों ने लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। रात को घर लौटे बैंक कर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है।
पनकी सी ब्लॉक निवासी पूर्णेन्दु शुक्ला पनकी स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम वह पत्नी प्रतिमा व दो बच्चों समेत शादी समारोह में शामिल होने केशवपुरम गए थे। रात को घर लौटे, तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े देख उनके होश उड़ गए। मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे लगभग चार लाख रुपए कीमत के गहनों समेत एक लाख की नगदी उठा ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल समेत आसपास का मुआयना कर पीड़ित से तहरीर लेकर जांच में जुट गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें