पनकी नहर मे मिला बच्ची का शव #KhulasaTV
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). सोमवार को पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पावर हाउस के नहर कैनाल में एक बच्ची का शव मिला है। जिसकी उम्र 3 से 4 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
राहगीरों ने बताया कि सोमवार की सुबह पनकी नहर मे शव बहते हुए पानी में लोहे के फाटक में फंसी हुई थी। राहगीरों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर की। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पनकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव पानी में बहते हुये लोहे के फाटक मे जा फंसी थी। शिशु की शिनाख्त नहीं हो पायी है। मृतक शिशु के शरीर पर पहनावा कपड़ा लाल रंग का पाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें