दिल्ली में तीसरी बार AAP की सरकार बनना तय #KhulasaTV
नई दिल्ली. दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार बनना लगभग तय है। चुनाव आयोग द्वारा दोपहर तक के रुझानों में पार्टी 63 सीट पर आगे है, जबकि BJP सिर्फ सात सीट पर बढ़त लिए है। पस्त कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। ऐसे में 67 सीट पर उसकी जमानत जब्त हो सकती है। इसी बीच, दोपहर साढ़े तीन बजे उन्होंने AAP दफ्तर से मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मैं सभी दिल्लीवालों को शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे (मुझ पर) यकीन किया। ये हर उस परिवार की जीत है, जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है। जिनके बच्चों का अच्छे अस्पतालों में इलाज होने लगा है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आज एक नई राजनीति को जन्म मिला है। ये काम की राजनीति है। दिल्लीवालों ने संदेश दे दिया कि वोट उसी को, जो बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देगा। ये नई किस्म की राजनीति है और ये मेरी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें