Breaking News

अनियंत्रित कार ने काकादेव में फैलाई भारी दहशत

कानपुर. काकादेव थानाक्षेत्र में बीती रात एक अनियंत्रित कार ने भारी दहशत फैला दी, तेज रफ्तार में दौड़ती कार से चिंगारियां निकल रही थीं और ये किसी भी पल पलट सकती थी। अनियंत्रित कार सपा नेता सुधीर चौधरी के घर का गेट तोड़ते हुए फरार हो गयी। काल बन कर दौड़ रही काले रंग की इस कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वहां खड़ी सपा नेता की कार के परखच्चे उड़ गये। 


सूत्रों माने तो अनियंत्रित कार में तीन से चार लोग नशे की हालत में बैठे थे। ये लोग मौत की कार लेकर सड़कों पर घूम रहे थे और रोकने वाला कोई नहीं था। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित कार ने क्षेत्र में भारी दहशत फैला दी थी, तेज रफ्तार में दौड़ती कार से चिंगारियां निकल रही थीं और ये किसी भी पल पलट सकती थी।


कोई टिप्पणी नहीं