श्री डिवाइन टच वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया प्राकृतिक एवं रेकी उपचार शिविर
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). श्री डिवाइन टच वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा रेकी उपचार शिविर का आयोजन राम दुलारी बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। आयुर्वेद एक्सपो के इस आयोजन में मिथिलेश सिसोदिया ने महिलाओं को मिट्टी की पट्टी लगाकर दिखाया। रेकी का उपचार श्रीमती शरद श्रीवास्तव और योग उपचार विपिन जी के द्वारा बताया गया। सुरेश गुप्ता द्वारा सारगर्भित उद्घोषणा एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया।
जादूगर रमेश शुक्ल द्वारा लोक कहावतों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं जादू की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग शिक्षक शैलेंद्र, संगीता, प्रतिभा, सुमन, प्रेमा, रत्ना, संतोषी आदि बहनों का सहयोग रहा। आशीर्वाद स्वरूप अरुण, डीपी चौधरी, डॉ सुधाकर श्रीवास्तव एवं उपमा जी का मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम का संचालन उमादत्त त्रिपाठी ने किया। महामंत्री श्रीमती शरद श्रीवास्तव द्वारा असाध्य रोगों को रेकी के द्वारा स्वस्थ किए जाने का उपचार बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय प्रकाश गुप्ता, अनीता साहू, सुमन चक, अर्पिता, संतोषी , प्रेमा तिवारी , रत्ना राजपूत, संध्या यादव, मीन बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें