विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). कल्यानपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर अपनी और बच्चे की जान की सलामती की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि रायपुर की गड़नखेड़ा निवासिनी शारदा सिंह की शादी बीते 30 सितंबर 2017 को रायपुर लोकेंद्र के साथ हुई थी जिससे एक 6 माह का पुत्र भी है। शारदा ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति लोकेंद्र, सास मीरा देवी, ननद और अन्य ससुरालियों ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग करतें हुये मारपीट शुरू कर दिया। प्रतिदिन की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने 6 माह के बेटे के साथ अस्थायी मायके मंधना के कुकरादेव आ गयी और वही से कल्यानपुर के आवास विकास में किराए की दुकान लेकर ब्यूटी पार्लर चलाने लगी। कल दुकान में पति लोकेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ आया और मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी और बोला तुम बदचलन हो अगर एक लाख रुपये नहीं दोगी तो जान से मार डालेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें